- अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर 14 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
नरेश राखेचा/ धमतरी : पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23/11/2020 को रात्रि 11:10 बजे प्रार्थी तुलाराम निषाद पिता विदेशी निषाद साकिन ग्राम सोरम थाना रुद्री जिला धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/11/2020 की रात्रि अपने जीजा के घर अरकार से वापस अपने घर मोटरसाइकिल से सोरम जा रहा था कि रात्रि करीबन 10:15 बजे रत्नाबांधा कॉलेज रोड अटल चौक के पास पहुंचा था। वहीं पर दो अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ता रोककर मोटरसाइकिल की चाबी छीन लिए और पैसा मांगते हुए जेब टटोलने लगे। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर उसे अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किते तथा उसकी प्लैटिना काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AD 6356 कीमती करीबन ₹25000 को लूटकर उसी मोटरसाइकिल से भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू को मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए दोनों अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाया गया। लगातार पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी सोनू उर्फ नोहर यादव एवं हुमन कुमार उर्फ राधे ध्रुव को घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में दोनों संदेही आरोपियों ने प्रार्थी को अकेला आते देखकर उसे डरा-धमकाकर मारपीट करना एवं उसके जिओ मोबाइल तथा प्लैटिना मोटरसाइकिल को लूटकर भाग जाना स्वीकार किए। उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई काले रंग की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AD 6356 कीमती करीबन ₹25000 एवं जिओ मोबाइल को बरामद किया गया है। विवेचना क्रम में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की विधिवत शिनाख्तगी कार्यवाही भी कराई गई। मामले में प्रार्थी के द्वारा की गई शिनाख्त, उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
- 1. सोनू उर्फ नोहर यादव पिता परस यादव उम्र 20 वर्ष साकिन रत्नाबांधा अटल चौक के पास धमतरी
- 2. हुमन कुमार उर्फ राधे ध्रुव पिता लव कुमार ध्रुव उम्र 25 वर्ष साकिन रत्नाबांधा पीजी कॉलेज रोड धमतरी
इस प्रकार थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में 14 घंटे के भीतर लूट करने वाले अज्ञात दोनों आरोपियों की पतासाजी कर उनके द्वारा द्वारा लूटे गए माशरुका की शत-प्रतिशत बरामदगी करने में सहायक उप निरीक्षक सी.एल. मटियारा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर ठाकुर, आरक्षक सागर मिश्रा, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं खेमू हिरवानी का सराहनीय योगदान रहा।