प्रांतीय वॉच

सेक्टर-05 क्षेत्र में करोड़ों रुपयों से होंगे विकास कार्य, महापौर एवं भिलाई नगर विधायक ने किया भूमिपूजन

Share this

तापस सन्याल/भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 54 सेक्टर 05 में एक करोड़ 27 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाॅल एवं क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। सेक्टर 05 के प्रमुख सड़कों पर वृहद स्तर पर पेवर ब्लाॅक लगाने एवं नाली निर्माण के कार्यों की सौगात महापौर श्री यादव ने क्षेत्र के नागरिकों को दी। वार्ड 54 में पेवर ब्लाॅक लगने के बाद सड़के स्वच्छ रहने के साथ ही मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक में आसानी होगी! बारिश के पानी की बेहतर निकासी के लिए नालियां भी बनाई जाएंगी। सेक्टर 05 में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए मोहल्ले वासियों ने महापौर श्री यादव का सम्मान भी किए। भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 05 अंतर्गत वार्ड 54 सेक्टर 05 में 1 करोड़ 27 लाख से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर विकास कार्यों के लिए आज महापौर श्री देवेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। बारिश के पानी का बेहतर निकासी के लिए नालियों का निर्माण के साथ सड़कों के किनारे वृहद स्तर पर रंग, बिरंगे पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे, इससे न केवल सड़कों की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं रखने में भी यह बेहद कारगार साबित होगा। गलियों में सड़क किनारे पेवर ब्लाक लगने से सेक्टर 05 के नागरिकों को सुबह-शाम टहलने के लिए सुगम सड़क की सहूलियत मिल सकेगी। कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड अपनी अलग पहचान बना रहा है। वार्ड क्षेत्र के विकास में वार्ड के नागरिकों ने निगम प्रशासन का हमेशा साथ दिया है। वार्ड 54 के विकास एवं नागरिकों की समस्याओं को लेकर पार्षद नीरज पाल हमेशा सक्रिय रहते है, उनके बेहतर नेतृत्व के कारण ही वार्ड का विकास तीव्र गति से हो रहा है। भूमिपूजन के तहत होने वाले कार्यों में वार्ड 54 सेक्टर 05 में 2 लाख की लागत से सड़क 15 में रोड किनारे पेवर ब्लाक लगाया जाएगा, सेक्टर 05 के विभिन्न सड़कों पर 70 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे, सेक्टर 05 पश्चिम के सड़क 27 से सड़क 43 तक 18.50 लाख से पेवर ब्लाक, सेक्टर 05 के पश्चिम के एसपीए सड़क से सड़क 26 तक 17.50 लाख से पेवर ब्लाॅक और सेक्टर 05 पश्चिम के विभिन्न स्थानों में 19 लाख से पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे, जिसका आज भूमिपूजन कर महापौर श्री यादव ने वार्ड के नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात दिए। भूमिपूजन कार्यक्रम में जोन 05 के आयुक्त महेन्द्र पाठक एवं निगम के कार्यपालन अभियंता बी.के. देवांगन, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता श्वेता महेश्वर तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *