पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के गरियाबंद जिला प्रवास के दौरान मरदाकला के आश्रित ग्राम कारीडोंगरी के ग्रामीणों ने ग्रामीण युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में सरपंच सावित्री बाई एवं ग्रामीणों ने ग्राम कारीडोंगरी में विद्युतिकरण की मांग किया है। इस दौरान यशवंत कुमार यादव एवं ग्रामीणो ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम कारीडोंगरी के ग्रामीण लंबे समय से विद्युतिकरण की मांग जिले के आला अधिकारियों से करने के बाद भी विद्युतिकरण नही किया गया है जबकि क्रेडा विभाग द्वारा लगाये गये सौर पैनल लाईट ठप्प है रात मे इस ग्राम के आसपास जगली जीव हाथियों का आना जाना लगा रहता है जिसे ग्रामीण भयभीत है एवं ग्राम में विद्युतिकरण की मांग कर रहे है। इस दौरान जिला सह सचिव नेपाल सोरी, ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, प्रवीण दिवान, उमेश यादव, चुन्नु यादव, बलिराम नेताम, ललित नागेश, जगमोहन नागेश, सुरेंद्र नागेश, गौतम नागेश, नरसिंह नागेश, नरोत्तम नागेश, अभय नागेश, नकुल नागेश, घनश्याम नागेश, कष्णा नागेश, विक्रम नेताम, करन पटेल, भुनेश्वर पटेल, सहित युवा एवं ग्रामीणो ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
कारीडोंगरी में विद्युतिकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
