वॉच ब्यूरो/दंतेवाड़ा : जिले में हर गॉवों की आस्था का केन्द्र वहाँ के ईष्टदेव और देवगुडिय़ाँ होती हैं।प्राय: जिले के हर गाँव में देवगुडिय़ाँ होती है। जिन्हें अब एनएमडीसी के सीएसआर गतिविध्योंके तहत बेहद खुबसूरत बनाया जा रहा है। एनएमडीसी के द्वारा यहाँ की संस्कृति घरोहरदेवगुडिय़ों के संरक्षण के लिए एनएमडीसी ने बड़ी पहल की गई है।गुडियो में बाहरी व्यक्ति, बच्चे व महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। मूल स्थानीय आदिवासियोंके आस्था को ध्यान में रखते हुए नैगमिक समाजिक दायित्व के अंतर्गत एनएमडीसी ने ग्रामबेनपाल काची पारा, दुगेली मांझीपारा, बड़े बचेली बड़े पारा एवं पटेल पारा में देवगुडी कोसंरक्षित करने हेतु तार फेंसिग से घेराव किया है। इसके आवाला यहाँ देवगुड़ी में दर्शनकरने वाले लोगों के लिए पेयजल एवं आयोजनों की सुविधा के लिए हैण्ड पम्प की स्थापनाकी गई है। गौरतलब है कि एनएमडीसी अपने सीएसआर के तहत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में अहम योगदान देती आ रही है और जन सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए तार फेंसिग व हैण्ड पम्प की व्यवस्था एक अच्छा कदम है। एनएमडीसी अपनी परियोजना के आस-पास निवास कर रहे लोगों के लिए साक्षरता, गरीबी उन्मूलन, चिकित्सा की बहतर प्रदान कर रहा है एवं बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रही है। अब आदिवासियों सुविधाएँ के आस्था के केन्द्र, देवगुड़ीयों के सरंक्षण के लिए भी अच्छी पहल की गई है।
एनएमडीसी, बचेली ट्वारा आस-पास की गुडियों को तार जाली फेंसिग एवं हैण्ड पम्प की सौगात
