दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर ब्लाक के अन्तर्गत आमगावँ मे खेमलाल साहु के घर दसगात्र का कार्यकम था जिसमे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चौलेस्वर चंद्राकार पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ता मदन लाल श्रीवास के घर जाकर के हाल चाल जाना घर के द्वार मे मनका दाई माता की चरण स्पर्श किया । उनके साथ उपस्थित थे नंद कुमार चंद्रा ,अनिल चंद्रा,मदन लाल श्रीवास कन्हैया साहु,कोमल , किशन साहु ,चंद्रा,शिव साहु,दिल हरण चंद्रा, मुख्य रूप उपस्तिथ थे।
साहु समाज के दसगात्र कार्यकम मे पहुँचे डॉ चौलेस्वर चंद्राकार
