प्रांतीय वॉच

दूसरे ज्ञानयज्ञ के संकल्प के साथ तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन

Share this

आफताब आलम

बलरामपुर/ तातापानी महायज्ञ समिति द्वारा तातापानी के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल में आयोजित रुद्र महायज्ञ,श्रीमद् भागवत कथा एवं विचार-मंथन कार्यक्रम का समापन मंगलवार की संध्या को हो गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में दूर-दूर के गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। तीन दिवसीय आयोजन में दूर -दराज के श्रद्धालुओं ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । यज्ञ स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। यज्ञ में आए सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। कथा व्यास के रूप में वृंदावन धाम से पधारे आचार्य बलदेव कृष्ण जी महाराज ने कहा कि किसी भी यज्ञ के होने से मानव में आयी विकृतियां अपने आप दूर हो जाती है। ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। पूर्व गृह मंत्री श्री राम विचार नेताम एवं श्रीमति पुष्पा नेताम ने कथा रसपान किया एवं महराज जी को पगड़ी पहनाकर स्वागत भी किया। कथा में वाद्य यंत्रों पर सहयोग देने वाले श्री राम लखन जी एवं उनके सहयोगियों ने अपने भजनो से सबका मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष प्रिथीस रॉय, संयोजक रामराज गुप्ता, मोहन गुप्ता,प्रमोद केशरी, कन्हैयालाल अग्रवाल, आचार्य पंकज , श्री बजरंग मुनि जी द्वारा कार्यक्रम में आये लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री बजरंग मुनि जी ने बताया कि अगला महायज्ञ का आयोजन सितंबर या अक्टूबर माह में किया जाएगा। उसके बाद श्री आचार्य पंकज जी ने ज्ञान यज्ञ का झंडा उतारकर अध्यक्ष प्रिथीस रॉय जी को सौप दिया। अंतिम दिवस के भंडारे का आयोजन तातापानी के सरपंच श्री अमरदीप मिंज के सहयोग से पूर्ण हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *