रायपुर वॉच

“कोयले की दलाली खाओगे तो ईडी नहीं आएगी तो क्या भारत रत्न के लिए आमंत्रण आएगा”… सीएम बघेल के आरोपों पर रमन सिंह का पलटवार

Share this

रायपुर। प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर सोमवार को हुई ED की छापेमारी कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए पत्रकारवार्ता कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा है, साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर तंज भी कसा।

राजनांदगांव में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रदांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज यह कितने दुःख की बात है कि एक तरफ जहां प्रदेश में नक्सल घटनाएं हुई है तब कांग्रेस के नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए कांग्रेस के पास 1 मिनट का समय भी नहीं रहा। वहीं अपने भ्रष्ट नेताओं के बचाव में कांग्रेस ने दिल्ली के नेताओं को मैदान में उतारकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस की प्राथमिकता क्या है।

साथ ही प्रदेश के चर्चित शब्द ED और CD को लेकर उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले बाहर से कोई नेता आता था तब यहां विकास और योजनाओं की बात होती थी, आज भूपेश के राज में यह हालत है कि राष्ट्रीय स्तर की मीडिया और नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ का नाम सिर्फ “ED और CD” के लिए याद रखा जाता है।

इसके अलवा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के बयां पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांगेस ने कहा कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाहट है, जो यात्रा छत्तीसगढ़ में आई ही नहीं उससे किसी को क्या बौखलाहट हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में सड़कों की ख़राब स्थिति और गौठानो की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि मैं तो भूपेश से कहना चाहता हूँ कि अपने नेताओं को एक बार छत्तीसगढ़ भ्रमण करवाएं और दिखाएं कि उन्होंने कितनी सड़कें बनवाई हैं गौठानो में कितने मवेशी मर रहे हैं।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की पत्रकारों की आवाज दबाने के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के शासन में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को याद दिलाते हुए कहा कि मै कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा से कहना चाहता हूं कि अभी आप छत्तीसगढ़ में नई आई है। पहले एक बार छत्तीसगढ़ की हालत देख लीजिए, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में कमल शुक्ला, नीलेश शर्मा, सुनील नामदेव जैसे पत्रकारों के साथ जेल में डालने और घर तोड़ने जैसा जो दुर्व्यवहार किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *