गंडई : गंडई में पदस्थ रहे थानाप्रभारी राजेश देवदास जी को दी गई विदाई उनका तबादला गंडई से खैरागढ़ मुख्यालय में हुआ है।उनके स्थान पर आये नये थानाप्रभारी अनिल शर्मा का स्वागत किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल जी,ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू,न.प.अध्यक्ष चेतन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी मन्नू चन्देल,उपाध्यक्ष जावेद खान,पार्षद दिलीप ओगरे,भिज्ञेस यादव,नारायण चतुर्वेदी,cmo सर कुलदीप झा,एल्डरमेन हबीब खान,विधायक प्रवक्ता अमित टंडन,पुलेंद्र साहू,अशरफ सिद्दीकी, आशिष देवांगन, विक्की टंडन आदि उपस्थित रहे* 8 माह में देवदास जी ने लोगो के दिलो को जीत लिया जब देवदास जी ने । गंडई थानेका प्रभार ।लिया था लगातार अवैध शराब सट्टा जुआ सभी अवैध कारोबार पर अंकुश लगा दिए और गलत काम करने वाले पर कार्यवाही करना शुरू कर दिए देखा जाए तो नगर में सुख और शांति का माहौल बना रहा आज इनको विदाई देते वक्त लोगों का दिल भर आया भरे दिल से लोगों ने विदाई दी वही देव दास जी ने कहा मैं बस्तर लोहारा काफी जगह रहा हूं मगर जो अपनापन मां गंगई के नगर गंडई में मिला है उसको मैं कभी नहीं भूल सकता और यही जिला मुख्यालय में मेरा ट्रांसफर हुआ है गंडई मेरा आना जाना लगा रहेगा और यह जो इस नगर के लोगों से मुझे प्यार मिला है सदैव यह प्यार बना रहे वही देवदास जी को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह डायरी पेन देकर सभी ने उनको सम्मानित किया और नए थाना प्रभारी अनिल शर्मा जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया
अनिल शर्मा ने कहा मेरी पूरी कोशिश रहेगी नगर में किसी तरह का भी गलत कार्य ना हो नगर में सुख शांति का माहौल बना रहे और नगर के लोगो से मिलना जुलना रहेगा