ग्राम पंचायत जिगनियाँ के, ग्राम शाहीदारा में पीने का सुध पानी नही होने से, ग्राम वासियो को ढोंढी का पानी पीना पड़ रहा है, गांव में एक हैंड पंप तक नही हो सका है, ग्रामीणों को नसीब
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत जिगनिया के, ग्राम साहीदारा के ग्रामीण आजादी के 74 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं, जिसकी सुध लेने की फुर्सत जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी नहीं है l
कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जिगनियाँ के शाही दारा के ग्रामीणो को पेय जल की भारी समस्या है,पीने के पानी का कोई सुविधा नही है, और न ही बिजली, और न ही पक्की सड़क की सुविधा मिल पाई है।
यहा तक के गांव के ग्रामीण ढोढ़ी के गंदा पानी पीने को मजबूर है,जिससे ग्राम वासी आए दिन बीमार हो रहे है, ग्राम शाहीदारा में लगभग 25- से 30 घर की आबादी है,वहा के लोग ढोढ़ी का गंदा पानी पी कर जीवन यापन कर रहे है। आपको बता दे कि इस ग्राम में बिजली न होने के वजह से कई लोगों ने अंधेरे में विषैले साप का भी शिकार हो चुके है। जंगली इलाका होने के वजह से यहा सॉप का खतरा बना रहता है, और एसे में इस ग्राम को आजादी के 74 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल सकी है l
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या खबर प्रकाशन के बाद भी मूलभूत सुविधा बहाल हो पाता है या नही।