प्रांतीय वॉच

मितानिन दिवस पर मितानिनो का किया गया सम्मान, कार्यो की सराहना

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे विकासखंड के 74 ग्राम पंचायतों में आज सोमवार को मितानिन दिवस पर मितानिनो को साल श्रीफल साड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्यो एवं योगदान की सराहना किया गया। ग्राम पंचायत मैनपुर में आज सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने मितानिनो को साल श्रीफल साड़ी भेंट करते हुए गांव मे स्वच्छता व स्वास्थ्य के दिशा मे मितानिनो का महत्वपूर्ण योगदान है इनके द्वारा गांव के लोगो को चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। इस मौके पर दुलेश्वरी पटेल, गंगाबाई मरकाम, जमुना पटेल, प्रमिला पटेल, डॉली बाम्बोड़े, हेमेश्वरी कश्यप, केशर पटेल, पुराईन पटेल, कृष्णा तिवारी का सम्मान किया गया। विकासंखड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में सरपंच खेलन दिवान, हरदीभाठा में सरपंच दुलिया बाई ध्रुव, भाठीगढ़ मे सरपंच जिलेन्द्र नेगी, इंदागांव में राजमन नेताम, देहारगुड़ा में सरपंच डिलेश्वरी साण्डे, जिड़़ार में सरपंच दुलेश्वरी नागेश, जाड़ापदर में सरपंच हरचंद ध्रुव, अड़गड़ी में सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, शोभा में सरपंच श्रीमती रमुला बाई नेताम, कोकड़ी में सखाराम मरकाम, गोना में सुनील कुमार मरकाम, बोईरगांव में सरपंच सहदेव साण्डे सहित पूरे ग्राम पंचायतों में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, उपसरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सभी मितानिनों का साल श्रीफल साड़ी के साथ सम्मान किया गया। इस मौके पर इंदागांव में रूपसिंह बस्तिया, पंच मंगलसिंह सोर, तिलचन्द, सचिव मनोज साहू, दामोदर नागेश, एम टी चंचला पाथर, मितानिन संगीत साहू, केजाबाई, बेलो दंता, भूमिता यादव, सगरण ध्रुव, बेलमती नेताम सहित मितानिन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *