तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : कोरोना का सबसें बड़ा हॉट स्पॉट बननें के बाद प्रषासन ने एक बार फिर से सख्त रवैया अपनाना षुरू कर दिया है। हिदायत के बाद भी दुकान खोलनें पर सीधे सील लगानें की कार्रवाई षुरू हो गई है। षहर के 6 वार्ड कंटेनमेंट दायरें में है, इन वार्डों में प्रतिश्ठानों को बंद रखनें कहा गया है। सोमवार को कंटेनमेंट वार्डों में खुली दुकानों को बंद करानें प्रषासनिक अफसर सड़क पर निकलें। बंद करानें को लेकर कई व्यापारियों ने बहसबाजी भी की और अफसरों के साथ उलझतें रहे। कंटेनमेंट में षामिल वार्ड 12, 17 व 19 में गोल बाजार का क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बंद के दौरान कई व्यापारियों ने यह हवाला दिया कि उनकी दुकानें कंटेनमेंट के दायरें में नहीं है। गोल बाजार के खुषबू मोबाइल षॉप के संचालक व अफसरों के बीच तीखी बहस हुई। संचालक ने आवेष में आकर बंद का विरोध किया। जिसके बाद एसडीएम अविनाष भोई ने दुकान को सील करनें का आदेष दे दिया। इसके बाद भी दुकानदार उलझता रहा और उसें थाना लेकर आएं। दुकानदार का कहना था कि वार्डों की सीमा को लेकर अफसर ही असमंजस में है। वे ही तय नहीं कर पा रहे है कि आखिर कंटेनमेंट वार्डों में पूरी दुकानें आएगी या नहीं। व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलतें ही काफी नुकसान हो चुका है और अब बंद करानें से व्यापारियों को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ेगा। प्रषासन ने सख्ती दिखातें हुए वार्ड 12, 17 व 19 की दुकानों को बंद करानें दिनभर मार्केट में घूम-घूमकर अभियान चलाया।
टेस्ट करानें के बाद ही दुकानदारी करनें के आदेष- प्रषासन ने कंटेनमेंट के दायरें से बाहर दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि टेस्ट करानें के बाद ही दुकानदारी करें। इसलिए गोल बाजार में अस्थाई कैंप लगाकर सभी दुकानदारों व स्टॉफ की कोरोना जांच कराया गया। साथ ही बिना मास्क के निकलनें वालें लोगों को भी रोक-रोककर एंटीजन टेस्ट किया गया। एसडीएम अविनाष भोई राजस्व अमलें व नगर पालिका के अफसरों को लेकर दिनभर मार्केट में सख्त रवैया अपनाएं हुए रहे।
अफवाहों से रहे दूर, पूरा षहर बंद नहीं- षहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़नें के बाद से अधिक प्रभावित वालें वार्डों को कंटेनमेंट घोशित कर बंद करना पड़ा। हालांकि गोल बाजार व भगत सिंह चौक प्रभावित हुआ है। प्रषासन ने अफवाहों से दूर रहनें कहा है। कंटेनमेंट में 24 में से 6 वार्ड ही षामिल है, अन्य 18 वार्डों में व्यापारिक प्रतिश्ठानें खुली रहेगी। कंटेनमेंट वार्डों में सब्जी, फल, दूध व लोक सेवा केंद्र की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजें तक खुली रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से आवाजाही बंद नहीं रहेगी।
मास्क पहननें गंभीर नहीं लोग, इसलिए तेजी से बढ़ा संक्रमण- मास्क पहननें को लेकर लोग आज भी गंभीर नहीं है। अनलॉक होनें के बाद से लोगों की आदत से मास्क उतर गया। इसी वजह से त्यौहार भीड़ में सबसें ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आएं। ठंड के साथ कोरोना ने फिर से वापसी कर ली है। रोजाना 40 से अधिक केस निकलना स्वास्थ्य अमलें के लिए फिर से चुनौती बनी हुई है। मास्क को अनिवार्य करनें के लिए प्रषासन को फिर से सड़क पर उतरकर जुर्माना की कार्रवाई करना पड़ रहा है।
विषेश रूप से सावधानी बरतनें की जरूरत- बीएमओ डॉ. बीपी इक्का ने बताया कि लोगों की लापरवाही के चलतें ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मां बम्लेष्वरी कोरोना केयर सेंटर को बंद करके बालक हॉस्टल को नया सेंटर बनाया गया है। ठंड के साथ कोरोना की वापसी चिंताजनक है। क्योंकि बीपी व सुगर के मरीजों को विषेश रूप से सावधानी बरतनें की जरूरत है। 50 साल से अधिक उम्र के मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करना अनिवार्य किया जा रहा है। लोग अब भी संभल जाएं क्योंकि कोरोना को हल्का में लेना महंगा पड़ सकता है। बाहर निकलनें पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा भीड़ से बचकर रहे।
वार्डों की सीमा को लेकर उलझें अफसर, बंद करानें पर व्यापारियों के साथ बहसबाजी, टेस्ट करानें के बाद ही दुकानदारी करनें की हिदायत

