तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : ग्राम करवारी के भालू पहाड़ी में जुआ खेल रहे 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। सूचना मिलनें के बाद एसआई बीआर बिसेन, एएसआई टीआर बांक के नेतृत्व में धरपकड़ के लिए टीम रवाना हुई। भालू पहाड़ी के जंगल में घेराबंदी करके 4 लोगों को जुआ खेलतें हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इनमें अजीत सिंह पिता अमरजीत सिंह 39 वर्श, षहबाज पिता इमरान खान 21 वर्श, षाहिल पिता राज खान 25 वर्श व लखन पिता मोहन लाल कन्नौजे 29 वर्श सभी निवासी बुधवारी पारा निवासी को पकड़ा गया है। मौके से 4520 रूपए व 52 पत्ती ताष की पत्ती बरामद की गई है। उक्त कार्रवाई में रोहित पडोटी, मिथलेष, राजेंद्र नाविक, परस मंडावी, ईमल किषोर, षिवलाल वर्मा, परिवेष वर्मा, मनोज ठाकुर की भूमिका रही।
करवारी के भालु पहाड़ी में जुआ खेलतें हुए चार पकड़ाएं

