सुधीर तिवारी / बिलासपुर ।12.02.2023 एवं 13.02.2023 के दरमियानी रात्रि में मस्तूरी शराब भट्ठी के आगे करीब 200 मीटर दूर नहर किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30 वर्ष का शव मिला था जिसके पेट , गला एवं सर में चोट के निशान थे प्रथम दृष्ट्या मृतक का हत्या होना प्रतीत हो रहा मृतक की पहचान अनीश सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष पिता नरेश सिंह ठाकुर निवासी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के रूप में हुई थी जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी । परिजनों से बात करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक रविवार की सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। जब रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तड़के सुबह मृतक की खबर मिली। खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया गया , मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव और एसीसी यू टीम भी उपस्थित थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदहे यो का पता चला जो युवक के साथ अंतिम बार देखे गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ करने पर पता चला कि या घटना को प्रॉपर्टी से संबंधित पूर्व की रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपी कर्बला निवासी शिबू खान और अरमान है पूछताछ में बताया कि रविवार को वह आरोपियों ने अनीश को बुलाया और शराब पिलाई और योजना के तहत उसकी हत्या कर दी, युवकों ने बर्बरता की हद पार करते हुए युवक का चाकू से गला रेता और फिर उसकी आंख निकाल ली इसके बाद पहचान छुपाने के लिए सिर को पत्थर से कुचल दिया। फिलहाल आरोपी से मस्तूरी पुलिस की पूछताछ जारी है।
मस्तूरी : शराब भट्ठी के आगे करीब 200 मीटर दूर नहर किनारे मिला 30 वर्षीय युवक का शव…मचा हड़कंप
