26 जनवरी को बिहार के वैशाली से शुरू हुई पदयात्रा अपनी तीन मांगों को लेकर पद यात्रा करते पहुंचेगी दिल्ली
आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में बिहार के वैशाली से चलकर महापरिवर्तन जनादोलन की पदयात्रा पहुंची है l पदयात्रा 26 जनवरी को बिहार के वैशाली से शुरू हुई थी, यात्रा के दौरान लोगों से पदयात्रा का उद्देश्य की चर्चा की गई, जिसके तहत तीन कानूनों की मांग की जा रही है l
यह कानून जनता को शासन करने की शक्ति देगी,और सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा,जिससे भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से बंद किया जा सकेगा l
पदयात्रा में राइट टू रिकॉल के तहत जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के द्वारा हटाने का अधिकार मिलेगा, राइट टू रेंडम के तहत किसी भी नए कानून के लागू होने में जनता की राय लेने की बाध्यता होगी, और राइट टू प्रपोज अमेंडमेंट के तहत जनता के सुझावों को नए कानून में डालने का अधिकार होगा l
यह पदयात्रा बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा होते दिल्ली तक जाएगी, इस पद यात्रा में प्रियंका मिश्रा,जयसिंह राजपुत, संजय चंद्राकर, नीलकंठ साहू,नवीन कुमार ठाकुर, बंटी कश्यप, पर्यावरणविद धर्मेंद्र कुमार ने जनसभा के माध्यम से लोकतंत्र में जनता की निहित शक्तियों और अधिकारों की चर्चा की,और कहा कि अगर हमारी मांग पूरी हो जाती है, तो यह जनता का जीत होगी, और असल जनतंत्र की शुरुआत होगी l
इस यात्रा के दौरान पैदल चलकर सफर तय किया जाता है, और जगह-जगह लोगों को इकट्ठा कर अपने तीनों कानून की विस्तार से जानकारी दी जाती है, और बताया जाता है कि किस तरह इन कानूनों के लागू होने पर भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो सकती है l
यात्रा का अगला पड़ाव बलरामपुर से चलकर के ग्राम बासिन,राजपुर होते हुए अंबिकापुर सरगुजा संभाग पहुंचेगी l