देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

बढ़ाई गई CM की पत्नी की सुरक्षा, अब 15 की जगह 40 जवान होंगे तैनात, ADGP ने बताई ये वजह

Share this

Punjab News. मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि अब उनकी सुरक्षा में 15 की जगह 40 जवान तैनात होंगे. दरअसल, ये निर्देश एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट ए.के. पांडे ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस रेंज के प्रमुखों को दिया है.

उनका कहना है कि ‘सीएम की पत्नी गुरप्रीत कौर मान के दौरे के दौरान अक्सर लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते हैं, जो की बिल्कुल गलत है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि काफिले में चलने के लिए उन्हें गाड़ी या बस भी दी जाएं.

बता दें कि 7 जुलाई 2022 में सीएम मान ने गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी. इससे पहले उनकी पहली पहली इंदरप्रीत कौर थीं, जिनसे 2015 में उनका तलाक हो गया था. वह अपने दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *