देश दुनिया वॉच

उल्टे जूते-चप्पल से भी प्रभावित होता है भाग्य! जानें क्यों माना जाता है अशुभ

Share this

वास्‍तु शास्‍त्र( vastu shastra) में घर की हर चीज को लेकर नियम-कायदे बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो घर में कई तरह के वास्‍तु दोष पैदा हो जाते हैं. खासतौर पर जूते-चप्‍पल ( shoes)को लेकर की गईं गड़बड़ी बहुत कष्‍ट देती है।

जूता या चप्पल उल्टा रखने पर अक्‍सर बड़े-बुजुर्ग लोग टोक देते हैं और उन्‍हें सीधा और व्‍यवस्थित रखने के लिए कहते हैं. इसके पीछे खास वजह है. दरअसल, ज्‍योतिष शास्‍त्र में जूते-चप्‍पल का संबंध शनि देव से बताया गया है. ऐसे में जूते-चप्‍पल के मामले में की गई गलती शनि देव को नाराज कर देती है।

जूते-चप्‍पल का चोरी होना शुभ माना( shubh) जाता है

वहीं शनिवार के दिन जूते-चप्‍पल का चोरी होना तो किसी बड़े संकट को टाल देता है. इसलिए जूते-चप्‍पल का चोरी होना शुभ माना जाता है. इसके अलावा जूते-चप्‍पल को लेकर एक और नियम बताया गया है कि कभी भी दूसरों के चप्‍पल-जूते नहीं पहनना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *