देश दुनिया वॉच

दर्दनाक हादसा, फैक्टरी में तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत

Share this

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक तेल फैक्ट्री ( oil factory)में दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में  हुआ।

अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री( oil factory) के बंद पड़े टैंकर की जांच करने के लिए कहा गया। रेडप्पा ने मैनहोल से सबसे पहले टैंकर में प्रवेश किया। जब उसने कुछ देर तक जवाब नहीं दिया तो तीन अन्य मजदूर टैंकर में उतरे।

मृतकों के नाम( name) 

मृतकों की पहचान एम रमेश (32), जी गोविंदा स्वामी (35), बी रामचंद्र (23), ए रेडप्पा (30), आर बाबू (30), अय्यम रेड्डी पल्ले के केशव (20) और बी वेंकट राजुलु (23) के रूप में हुई है। मृतकों में से 5 अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पडेरू के हैं, जबकि दो मंडल के पुलीमेरू गांव के हैं। इन सभी ने 10 दिन पहले नौकरी जॉइन की थी। सूत्रों के मुताबिक ये तेल फैक्ट्री फैक्ट्रीज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड नहीं थी।

परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा

राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि कंपनी 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने पर सहमत हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *