नई दिल्ली: Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई Gixxer रेंज को बाजार में उतार दिया है. इस बाइक में कई सारी खूबियां दी गई है. ये बाइक्स ‘सुजकी राइड कनेक्ट’ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस हैं, जिसके माध्यम से आप इन्हें अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुजुकी के नए Gixxer सीरीज की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये तय की गई है. इन बाइक्स को सुजुकी राइड कनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये फीचर आपको इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा.
बता दें कि यह सिस्टम ठीक वैसा ही है जैसा कि आपको ब्रांड के कुछ और मॉडल जैसे कि, वी-स्टॉर्म, एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट इत्यादि में देखने को मिलते हैं. Suzuki Gixxer रेंज को न केवल नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि ये इसे नए रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है. अब जिक्सर 250 मैटे स्टेलर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा, वहीं जिक्सर एसएफ 250 को मोटोजीपी टीम कलर से सजाया गया है.