सुधीर तिवारी
बिलासपुर । नवपदस्थ एसपी द्वारा नशे के सौदागरो के खिलाफ हर थाने व पुलिस चौकी मे सख्त निर्देश दिया गया है की निजात अभियान चलाकर नशे की कारोबार को खत्म करना है।जिसके बाद भी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी इसका पालन नहीं कर रहे है।बल्कि इसका दुरूपयोग कर पैसे कमाने में जुटे हुए है। दरअसल एक ऐसा ही मामला बेलगहना पुलिस चौकी से सामने आया है। बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिट्ठूनवागांव निवासी तिजराम पाव के यहाँ बीते दरमियान देर शाम लग भग 6 :30 बजे बेलगहना चौकी से पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ग्राम मिट्ठूनवागांव पहुँचे जिसके बाद तिजराम पाव के यहाँ घुस कर महुवा का कच्ची शराब लग भग दो लीटर भी बरामद हुआ ,अवैध शराब के साथ आरोपी को पुलिस चौकी बेलगहना पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर लेकर आ
भी गए लेकिन आरोपी से लेन देन की बात कर रात्री 12 बजे लग भग छोड़ दिया गया ,युवक के अनुसार छोड़ने के एवज में पहले 50 हजार का डीमांड किया गया लेकिन उतना रकम युवक द्वारा नहीं दे पाने के बात कही लेकिन इसकी एवज में 35 हजार में फाइनल हुवा इसके लिए तिन दिन का युवक को पुलिस द्वारा समय भी मांगा गया
अब भयभीत युवक ने इसकी जानकारी फोन से मीडिया को जानकारी दी मौके पर मीडिया कर्मी युवक का बाईट लिया गया जिसमें साफ साफ लेन देन की बात युवक द्वारा कहा जा रहा है। बहरहाल देखने वाली बात है। एसपी की निजात अभियान का पलिता लगाने वालों पर क्या कार्यवाही होती है। जांच में क्या खुल कर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी।

