आफताब आलम
बलरामपुर / राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अन्तर्गत आज जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत् टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी के मरीजों को उपचार के दौरान अतिरिक्त सहायता प्रदान करने दानदाताओं को निक्षय मित्र के रूप में जोड़ा जाता है। इसी कड़ी में आज बिलासपुर के दानदाता श्री विनय शुक्ला के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डूमरखोला के अन्तर्गत आने वाले 12 टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार प्रदान किया गया। दानदाताओं द्वारा टीबी के मरीजों को छः माह तक पोषण आहार प्रदान किया जायेगा।
विदित हो कि जिले में अब तक 41 निक्षय मित्र बने हैं, राइस मिलरों के द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सहायता की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने जिले वासियों से अपील की है कि जिले के सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार देकर सहायता करें।

