आफताब आलम
बलरामपुर/ जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर रेना जमील ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। इस दौरान समूह विकास की रूपलता जायसवाल ने सेवावृद्धि नहीं होने के संबंध में तथा ग्राम जमुनियां निवासी सुधीर कुमार लकड़ा विकलांगता एवं वन पट्टा के आधार पर प्रधानमंत्री आवास घर प्रदान करने बाबत् आवेदन प्राप्त हुए थे उक्त आवेदनों पर जिला पंचायत सीईओ ने निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभारी कलेक्टर रेना जमील ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
