प्रांतीय वॉच

महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थी शामिल

Share this

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अंतर्गत सोमवार को कामयाबी मिली। उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय सिंह और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। भीमे मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत पोटाली पंचायत जन मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत थीं।

उक्त नक्सली लीडर विभिन्न नक्सली वारदातों में भागीदार थी। इनमें सडक़ें काटना और नक्सली बैनर व पोस्टर लगाना प्रमुख रूप से शामिल है। भीमे के खिलाफ अरनपुर थाना में नामजद अपराध दर्ज है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जन मिलिशिया सदस्य की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस सफलता में पुलिस की आरएफटी शाखा का सराहनीय योगदान था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *