देश दुनिया वॉच

एयरपोर्ट पर आया धमकी भरा फोन, शख्स ने कोड-वर्ड में की बात, अलर्ट मोड पर पुलिस

Share this

महाराष्ट्र। मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन की ओर से धमकी भरा फोन आया है। जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये धमकी भरा फोन एयरपोर्ट सेंटर पर आया जिसके बाद मुंबई पुलिस समेत एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

एयरपोर्ट सेंटर पर सोमवार रात करीब 10 बजे फोन आया थाष शख्स ने खुद का नाम इरफान अहमद शेख बताया और कहा, वो इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन का सदस्य है। शख्स ने अपने बारे में बताने के बाद कोड वर्ड का इस्तेमाल कर संदिग्ध बातें की जिसको समझने में कॉल उठाने वाला असमर्थ रहा। एयरपोर्ट सेंटर के सदस्य ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने इस अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 505 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *