आसिफ इकबाल होंगे श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के अगले अध्यक्ष
संगठन के सदस्यों ने सहमति जताते हुए आसिफ इकबाल के नाम पर लगाया मुहर
आफताब आलम
बलरामपुर/ छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश कार्यसमिति का बैठक भिलाई स्थित ताज गेस्ट हाउस में 04 फरवरी 2023 को रखा गया था, जिसमें संगठन के हजारों की संख्या में सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे l बैठक में संगठन के नए अध्यक्ष का चुनाव कराने प्रस्ताव रखा गया, संगठन के चुनवा के लिए, चुनाव अधिकारी के रूप में रवि वटाने श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के मेंबर को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया l
वही बैठक में चुनाव से पहले नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा की गई,चर्चा उपरांत सभी सदस्यों ने आसिफ इकबाल के नाम पर सहमति जताई है l
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश संयोजक आसिफ इकबाल,प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राशिद जमाल सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव विजय लांगडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनास ठाकुर, सचिव इजहार अहमद, राधे श्याम कोरी,उमा शंकर साहू,सुरेंद्र कपूर काके,श्रीमती प्रीति सरू,जिला अध्यक्ष आफताब आलम बलरामपुर, मनोज गोस्वामी, शशीधर्न दुबे,सहित हजारों की संख्या में प्रदेश से संगठन के लोग मौजूद थे।