प्रांतीय वॉच

डाउन टाउन होटल के कर्मचारी से मारपीट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

Share this

सुधीर तिवारी / बिलासपुर । मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना के अंतर्गत आने वाले डाउन टाउन होटल में रहकर काम करने वाले सागर जांगड़े उम्र 19 वर्ष निवासी लालपुर ने रिपोर्ट लिखाई हैं कि “दिनांक 01.02.2023 को रात्रि करीब 11.30 बजे मै अपने साथी राहूल कश्यप के साथ डाउन टाउन लाइट होटल पार्सल पहूचाने गया था पार्सल पहूंचाकर करीब 10 मिनट बाद वापस होटल डाउन टाउन आ रहे थे तभी होटल से कुछ दूर पहले तीन अज्ञात लडके खडे थे और हमदोनो को बिना किसी कारण के अश्लील मा बहन की गाली गलौज करने लगे जिन लोगो को मेरे द्वारा गाली देने से मना करने पर तीनो मिलकर अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट किये है मारपीट होते देख मेरा साथी राहूल कश्यप बीच बचाव किया है, मारपीट करने से मेरे गर्दन,दाहिने कान,पीठ एवं बांये कंधे मे चोट लगा है आसपास पता करने पर उनमे से 01 लडके का नाम इमरान उर्फ इरफान खान पता चला है कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये”, इसमें आरोपी इरफान खान पिता फूल मोहम्मद खान उम्र 25 वर्ष निवासी राज किशोर नगर और दूसरा आरोपी सुदीप डे उर्फ़ बब्बन पिता संतोष डे उम्र 19 वर्ष निवासी बसंत विहार चौक लिंगियाडीह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 294.506.323.34 के तहत कार्यवाही की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *