देश दुनिया वॉच

महंगाई का एक और झटका, फिर बढ़े अमूल दूध के दाम…इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

Share this

Amul Milk Price Hike: गुजरात की कंपनी अमूल (Amul Company) ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड (Amul Gold Price) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी. आपको बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल ने इस साल दूध की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की है. वहीं दिसंबर में मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

आधा लीटर दूध के क्या होंगे रेट्स 

कंपनी ने बताया कि अब ग्राहकों को अमूल ताजा दूध के आधा लीटर के लिए 27 रुपये देना होगा. वहीं अमूल गोल्ड आधा लीटर के लिए 33 रुपये देने होंगे. अमूल गाय के दूध आधा लीटर के लिए 28 रुपये देने होंगे. अमूल ए2 बफैलो मिल्क के आधा लीटर के लिए 35 रुपये देने होंगे.

अमूल ने क्यों बढ़ाये दूध के दाम 

कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी दी है कि अमूल दूध की कीमत उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल चारे की कीमत में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने कहा कि इस कारण दूध की कीमत में इजाफा किया गया है. कंपनी ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि से पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

हर महीने बढ़ रहे हैं दूध के दाम! 

पिछली बार अमूल कंपनी ने अक्टूबर 2022 में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और आज 3 फरवरी को दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ऐसे में देखा जाए तो अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 तक दूध के दाम में औसतन हर महीने 1 रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *