प्रांतीय वॉच

मवेशी तस्करी करने वाले आरोपियों को रामानुजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

आफताब आलम / बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के रामानुजगज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर मवेशी तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है l
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य से गाय, बैल विक्रय करने के लिए क्रूरता पूर्वक झारखंड की ओर ले जा रहे, मवेशी को सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्गबलरामपुर, के निर्देश में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन प्रशांत कतलम, एवं एसडीओपी एन के सुरवंशी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी संतलाल आयाम के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए ग्राम राजबंधा पहुंचकर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को 4 नग बैल ले जाते पाए जाने पर पकड़ा गया है l
वही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष बरवा, परशु राम कुजुर, शिवधारी एक्का सभी निवासी खरसोटा चौकी ग्राम डवरा थान पास्ता के रहने वाले बताएं, मवेशी परिवहन करने के संबंध में कोई पास परमिट आरोपियों के पास नहीं था, जिस कारण चार रास बैल जप्त कर धारा 4,6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 11,(1) (क)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं l
इस संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक हेमंत अग्रवाल, टिकेश्वर यादव, रोपण राम पैकरा, प्रधान आरक्षक निर्मल एक्का, आरक्षक नागेश्वर पोर्ते सक्रिय रहे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *