देश दुनिया वॉच

राजघाट में राष्ट्रपति, पीएम समेत अन्य नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

Share this

दिल्ली। 75th death anniversary of Mahatma Gandhi : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75 वीं पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ राजनाथ सिंह और सेना के अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और अधिकारियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि देश में शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में सुबह 11 बजे से 2 मिनट का मौन रखा गया।

बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा : मोदी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो हमारे देश की सेवा में शहीद हुए हैं. उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।


बापू के विचारों को अपनाकर चलाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बापू को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

प्रेम-भाईचारा हमें बापू से विरासत में मिला : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बापू को याद किया. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. शांतिपूर्ण आंदोलन, प्रेम-भाईचारा व सत्याग्रह जैसी विरासत हमें बापू से ही मिली है, जिसकी राह पर आगे बढ़ हम भारत को जोड़ रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *