देश दुनिया वॉच

जम्मू के पुलवामा से जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार

Share this
  • नगरोटा में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी एक बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे.
  • उनका मकसद 26/11 जैसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना था.
  • मारे गए आतंकियों से बरामद हुए सामान से कई खुलासे हुए हैं.

जम्मू : पुलवामा से जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है. आतंकी जम्मू के त्राल का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं जम्मू के उधमपुर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे नगरोटा केस के बारे में पूछताछ की जा रही है. 19 नवंबर के तड़के जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रक में ही मौत के घाट उतार दिया था. दरअसल, यह आतंकी जम्मू के सांबा इलाके के उस पार पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके से घुसपैठ कर जम्मू की सीमा में दाखिल हुए थे. अतंकियों से एनकाउंटर के बाद उनके पास से मोबाइल फोन, जीपीएस, वायरलेस सेट बरामद हुआ था. इसके अलावा उनके पास से पाकिस्तान में बनीं दवाइयां, इंजेक्शन भी मिले हैं. एक नक्शा भी मिला, जिसमें इंटरनेशनल बॉर्डर से पिकअप प्वाइंट की दूरी का जिक्र है.नगरोटा में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी एक बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे. उनका मकसद 26/11 जैसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना था. मारे गए आतंकियों से बरामद हुए सामान से कुछ और खुलासे हुए हैं. नगरोटा में मारे गए आंतकी जिस हमले को अंजाम देने के मकसद से आगे बढ़ रहे थे, उसे पाकिस्तान के बहावलपुर में तैयार किया गया था. जम्मू में दाखिल होने के लिए इन आतंकियों ने जम्मू से शकरगढ़ इलाके की तरफ बह रहे एक नाले का सहारा लिया और उस नाले को पार करते हुए यह सभी आतंकी जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर पहुंच गए. इसके बाद इन सभी आतंकियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगे एक ट्रक में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर तक का सफर शुरू किया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *