प्रांतीय वॉच

74वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और तिरंगा फहराया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

Share this

महासमुंद:  विधानसभा क्षेत्र तुमगांव चौक,आमावस , बेलटुकरी के विभिन्न स्थानों पर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने

तिरंगा फहराया और क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर “ सभी को बधाई संदेश देता हुये कहा। यह उन लोगों के योगदान को याद करने का दिन है जिन्होंने मां भारती के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। साथ ही उन लोगों को याद करने का दिन है, जिन्होंने सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

विशेष रुप से उपस्थित पार्षद गोतम सिन्हा,
पार्षद गजेन्द्र साहू, एल्डरमैन सलीम भाटी,एल्डरमैन थानु साहू, बेल्टुकरी सरपंच सोनसय ,उप सरपंच, पंचगण ,रामेश पटेल, राजेश, गुलजार, मयुर, गंगा प्रसाद, लाला, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *