*सालों पुराना सपना साकार प्रधानमंत्री आवास योजना ने किया पूरा*
(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे l प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिले के पक्का मकान विहीन परिवारों को पक्का आवास दिला दिया । इस योजना के तहत जिले के 10 परिवारों ने धनतेरस के शुभ अवसर पर गृह प्रवेश कर शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इस योजना के हितग्राही बसमैया कुरसम और पार्वती गोटे ने कहा कि पक्का मकान मे रहेंगे कभी सोचा नहीं था आज हमारी सालों पुराना सपना साकार हुआ हमे खुशी है कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर हम अपने घर मे प्रवेश कर रहे हैं।” इसी तरह पांडु गोटे, पांडु राम तेलम इग्नेश धनवार,ईरपा तेलम,अजीत बैक,शंकर यालम,बंडे यालम,मार्टिन कुलू ने अपने नए आवास पर जाते हुए खुशी जाहिर किया है। ग्राम पंचायत चिन्नाकवाली सरपंच आनंद कुरसम ने फीता काटकर ग्रामीण हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। सरपंच आनंद कुरसम ने बताया कि चिन्ना कवाली पंचायत के शंकर यालम व बंदे यालम तथा आश्रित ग्राम से आठ हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर कच्चे मकान से पक्के मकान का सपना साकार किया है। शासन प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल व सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चंद्राकर ने व्यक्तिगत तौर पर विशेष रुचि लेते हुए हितग्राहियों को पक्का आवास दिलाया।