देश दुनिया वॉच

Jio 5G Cities List : Reliance Jio का बड़ा धमाका एक साथ इन 50 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस

Share this

Jio 5G Cities List: इंडिया की सबसे ब्रांड टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अब तक का सबसे बड़ा 5G सर्विस (5G service) का लॉन्च किया है. कंपनी ने आज देश के 50 शहरों में Jio True 5G लॉन्च की है. इसी के साथ अब भारत के 184 शहरों में जियो 5जी कनेक्टिविटी (5G connectivity) मिलना शुरू हो गई है.

इन शहरों के यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के लिए इनवाइट किया जाएगा. इस ऑफर के तहत यूजर्स अलग से पैसा खर्च किए बिना 1GPS से भी ज्यादा की स्पीड के साथ अनिमिटेड डेटा (Unlimited data) का लाभ उठा पाएंगे.

अब तक सबसे बड़ा 5G नेटवर्क लॉन्च करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हम 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 अलग शहरों में Jio True 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, जिससे कुल संख्या 184 शहरों की हो जाएगी. यह ना केवल भारत में, बल्कि दुनिया में कहीं भी 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है. उन्होंने आगे कहा कि हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड और इंटेसिटी को बढ़ा दिया है क्योंकि हम चाहते हैं कि हरेक जियो यूजर नए साल 2023 में जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के ट्रांसफोर्मेशनल फायदों का आनंद ले.”

Jio 5G Cities List: इन 50 शहरों लॉन्च की गई 5G सर्विस

Reliance Jio ने राजस्थान के बीकानेर और कोटा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और दुर्गापुर समेत कुल 50 शहरों में 5G कनेक्टिविटी देना शुरू दिया है. आज से शुरू हुई Jio 5G सर्विस प्राप्त करने वाले 50 शहरों की पूरी लिस्ट देखें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *