रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गणतंत्र दिवस पर सरगुजा में ध्वजारोहण नहीं करेंगे। वो प्रदेश से बाहर रहेंगे, और इसकी सूचना उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को दे दी है।
टीएस सिंहदेव का अपने गृह जिले सरगुजा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम था। उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया था। आदेश जारी होने के पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम को पत्र लिखकर सूचित कर दिया था कि वो अपने परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम के चलते प्रदेश से बाहर रहेंगे। अब उनकी जगह संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ध्वजारोहण करेंगे।