सामरी विधान सभा आईटी सेल अध्यक्ष एवं ब्लॉक संयोजक सलमान खान तथा सलमान अंसारी ने अजमेर जाने वाले श्रद्धालुओं को किया रवाना
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के सामरी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 50 की संख्या में श्रद्धालु ख्वाजा गरीब नवाज सुल्ताने हिंद की जियारत के लिए रवाना हुए हैं l
राजस्थान में अजमेर शरीफ के नाम से दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत के लिए पूरे देश से लोग पहुंचते हैं यहां तक कि विदेशों से भी लोग अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की जारत के लिए पहुंचते हैं, इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सामरी विधानसभा क्षेत्र से 50 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालु जियारत करने गरीब नवाज की दरगाह के लिए रवाना हुए हैं l
श्रद्धालुओं को रवाना करने में सामरी विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष ब्लॉक संयोजक सलमान खान तथा सलमान अंसारी ने अजमेर जाने वाले श्रद्धालुओं को सह सम्मान रवाना किए और पूरे देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए श्रद्धालुओं से गरीब नवाज की बारगाह में दुआ करने की गुजारिश की है l