महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र गांव के बोरियाझर में मड़ई मेला का आयोजन हुआ। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बोरियाझर में आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अतिथि किसान नेता अशवंत तुषार साहू थे।
ग्रामीणों के द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया
इस दौरान सभी ग्रामवासियों को मड़ई मेला की शुभकामनाएं देते हुए तुषार साहू ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति की पहचान मड़ई मेला से है।
आस-पास के ग्रामीण मेला स्थल पर उपस्थित होकर आपसी प्रेम भाव से मेल मिलाप करते हैं। हमारे पूर्वजों द्वारा बनाई गई इस परंपरा को आज भी ग्रामीण अंचल में युवा साथियों और ग्रामीणों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर उल्लासपूर्ण मनाया जा रहा है। इससे आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति की पहचान हो रही है। इसे मूल रूप से सहेजने की आवश्यकता है।
तुषार ने नई पीढ़ी के युवाओं से आग्रह किया कि इसी तरह कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए। जिसे बच्चे भी अपनी संस्कृति के बारे में जान सकें। इस दौरान युवा नेता प्रेम साहू, युवा नेता भागीरथी मेहरा, युवा नेता ताराचंद साहू, युवा नेता मनीष चतुर्वेदी,राहुल, रुपेश ध्रुव , बड़ी संख्या में क्षेत्रवसी उपस्तिथ थे