बिलासपुर / कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबर्ड ) द्वारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम जिसमें आज बिलासपुर जिले से प्रमुख स्पीकर के रूप में श्री शिवम शुक्ला प्रबंधक डी.आई.सी बिलासपुर,रौशनी कवर बांच मैनेजर एस बी आई एवं संदीप वर्मा प्रबंधक डी.आई.सी बिलासपुर की उपस्थिति रहीं। साथ ही वीरेंद्र साजवान चीफ कॉन्सलटेंट निसबर्ड, दीपिका शर्मा हेड निसबर्ड , बिलासपुर जन शिक्षण संस्थान अशोक जैसवाल की गरिमामय उपस्थिति रहीं। एवं ट्रेनर आफ़ जन शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ से रिसोर्स पर्सन एवं स्टाफ समेत 98 सदस्य की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित स्पीकर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही रोजगार एवं उद्यमिता को बढावा देने की मांग को लेकर भी चर्चा की गई। स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर वीरेंद्र साजवान चीफ कॉन्सलटेंट निसबर्ड ने बताया कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म सॉफ्टवेयर और तकनीक है जिसका उपयोग व्यापार संचालन और आईटी सिस्टम को एकीकृत और कारगर बनाने के लिए किया जाता है । इसी तारतम्य मे शिवम शुक्ला ने बताया कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है जिसे एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को उनका अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए 20 लाख रु. से 50 लाख तक का लोन दिया जाता है। संदीप वर्मा ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म यह एक स्थापित डिवाइस है जिसे वर्तमान क्लाउड तकनीक पर बनाया गया है जो सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के विकास को आसान बनाता है । हालाँकि, यह अपने आप में एक उत्पाद नहीं है। प्लेटफ़ॉर्म पर सेवाएँ, एप्लिकेशन और समाधान वे उत्पाद हैं जिनसे आप एक ग्राहक के रूप में बातचीत करेंगे और भुगतान करेंगे। प्रमुख रूप से जीवन कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मे से प्रमुख बिंदु पर भी जोर दिया गया। दीपिका शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि का आभार प्रकट करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म, एवं उद्यमिता के साथ कौशल विकास को केन्द्रीय कर बताया कि हम इसे डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा मानते हैं। अंत में, सभी व्यावसायिक गतिविधियाँ उस धन के लिए उबलती हैं जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है। डिजिटल मार्केटिंग द्वारा प्रदान की जाने वाली व्यापक पहुंच के साथ, लागत तुलनात्मक रूप से सस्ती है और बोझ नहीं है।
राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबर्ड ) का आयोजन संपन्न
