प्रांतीय वॉच

जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस एवं काँग्रेस के पदाधिकारियों ने गरियाबंद के नवनियुक्त जिलाधीश नीलेश क्षीरसागर (आई ए एस) से सौजन्य मुलाकात कर बधाई दी l

Share this

गरियाबंद ब्यूरो ( पुलस्त शर्मा ) – गरियाबंद जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन  के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस एवं वकाँग्रेस के पदाधिकारियों ने गरियाबंद के नवनियुक्त जिलाधीश नीलेश क्षीरसागर (आई ए एस) से सौजन्य मुलाकात कर बधाई दी l वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र देवांगन ने श्री नीलेश क्षीरसागर से जिले की समस्याओं से अवगत कराते हुवे कहा कि आपके जैसे युवा और ऊर्जा से भरपूर अधिकारी मिलना गरियाबंद जिले के लिए गौरव की बात है l राजिम विधानसभा सहित पुरे गरियाबंद जिले की जनता को आपसे बहुत अपेक्षाए है और साथ ही साथ वन , पर्यटन एवं खनिजों से भरपूर इस जिले मे विकास की अपार संभावनाएं है l आदिवासी जिला होने के कारण आज भी कुछ स्थानों पर विकास की गति धीमी है, उन्होंने जिले के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान बनाने के संबंध मे सार्थक चर्चा की , जिस पर जिलाधीश महोदय ने समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है l शासकीय महाविद्यालय गरियाबंद के जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने खेल ,खिलाडियों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं को अवगत कराते हुवे भविष्य की कार्ययोजना के बारे मे आशाजनक चर्चा की और साथ ही खिलाडियों के लिए नये फ्लड लाइट वालीबॉल कोर्ट की माँग की, जिस पर कलेक्टर क्षीरसागर जी ने जल्द से जल्द बनवाने की बात कही हैl वही NSUI के जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा एवं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ललिता सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सबसे बड़ी योजना नरवा, गरवा, घुरवा ,बाड़ी के संबंध मे विकास योजना बनाकर जिले मे अच्छे से क्रियान्वयन करने की सिफारिश की ताकि ग्रामीणों को रोजगार का जरिया उपलब्ध हो सके l नगर पालिका परिषद गरियाबंद के एल्डरमैन रमेश मेश्राम कांग्रेस पार्षद द्वय देवा मरकाम, प्रतिभा पटेल ने गरियाबंद नगर के छिंद तालाब एवं नया तालाब का सौंदर्यिकरन मरीन ड्राईव रायपुर के तर्ज पर कार्ययोजना बना विकसित करने की मांग जिलाधीश महोदय से रखी l मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष एवं एल्डरमैन हरमेश चावड़ा, एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा, नगर पालिका के एल्डरमैन रमेश मेश्राम, पार्षद द्वय प्रतिभा पटेल , देवा मरकाम, शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती ललिता सिन्हा, दिलीप सिन्हा प्रकाश सोनी सहित कांग्रेसी शामिल थे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *