प्रांतीय वॉच

रिपब्लिक भारत के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के ऊपर मुंबई पुलिस कार्यवाही के खिलाफ ज्ञापन 

Share this

 (पिथौरा ब्यूरो) खीरु पटेल |  राष्ट्रीय चैनल रिपब्लिक भारत के संपादक अर्नब गोस्वामी के ऊपर पुलिस द्वारा दुर्भावना पूर्ण की गयी कार्यवाही के खिलाफ श्रमजीवी पत्रकार संघ पिथौरा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एस.डी.एम राकेश गोलछा को सौंपा। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने पुलिस की दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही को निंदनीय बताते हुए कहा कि एक पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है। ये प्रेस की आजादी पर हमला है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर साहू ने कहा कि अर्नब के साथ व परिवार जनों के साथ पुलिस का रवैया मीडिया जगत के लिये बेहद चिंताजनक है। इस अवसर पर पवन गुप्ता, राजेश मिश्रा, ऋषिकेश शुक्ला, मनराखन ठाकुर, रमेश सिन्हा, लोचन चौहान, विजय गुप्ता, राजेश बंसल, महेंद्र सोनी, सुरेंद्र पांडेय, रमेश श्रीवास्तव, सौरभ अग्रवाल, प्रियांशु दीक्षित सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *