बलरामपुर। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश पर एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस समापन कार्यक्रम में स्कूल के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा गुरुकुलम स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल , संत जोसेफ स्कूल, ब्लेसिंग मिशन स्कूल के प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम में हेलमेट वितरण किया गया तथा सड़क दुर्घटना में दुर्घटना की जानकारी देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1000-1000 नगद पुरस्कार दिया गया तथा लोगों को जागरूक करने हेतु यातायात नियमों की समझाइश दी गई तथा निवेदन किया गया कि वाहन चलाते समय मोटरसाइकिल में हेलमेट का प्रयोग करें।
कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ,मोटरसाइकिल में तीन सवारी ना चलाएं एवं शराब पीकर वाहन ना चलाएं ,गलत दिशा में वाहन ना चलाएं ,वाहन को सड़क पर खड़ी ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें संबंधी जागरूकता जानकारी दी गई संपूर्ण कार्यक्रम में यातायात की टीम उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली बच्चे
