रायपुर वॉच

Ind vs NZ : इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को 3 दिन शेष, स्टेडियम में अव्यवस्थाओं का आलम…विदेशी मेहमानों के सामने कैसे बचाएंगे नाक…

Share this
रायपुर। राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिन बाद 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे खेला जाना है। बावजूद आज तक मैदान तैयार नहीं हुआ है। खबर आ रही है स्टेडियम में अव्यवस्थाओं का आलम सिर चढ़कर बोल रहा है। स्टेडियम के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है। तो वहीं दर्जनों चेयर टूटे हुए हैं। अभी तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पायी है। साथ ही स्टेडियम की रंगाई-पुताई भी नहीं हो पाई है।

चार दर्जन से ज्यादा कुर्सियां टूटी मिलीं। 5 नंबर गेट से लगे टिकट प्लाजा के बाहर पानी भरा था। लोगों ने बताया कि बारिश का है, अब तक खाली नहीं हुआ। स्टेडियम की छत कई जगह टूटी है, पार्किंग का ढंग से इंतजाम ही नहीं हो सका है। इस बारे में एजेंसियों का यही कहना है कि काम चल रहा है, मैच से पहले तैयार कर लेंगे।

पूरे मामले में अफसरों ने पल्ला-झाड़ते हुए गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। अफसर कहते फिर रहे हैं तीन दिन शेष बचे हैं। काम पूरा कर लेंगे। विदेशी मेहमानों के सामने कहीं व्यवस्था की पोल न खुल जाये। अब यह डर सताना भी लाजमी है। खबर मिल रही है कि अभी स्टेडियम के बाथरूम इस्तेमाल के लायक नहीं बन पाये हैं।
आशंका जताई जा रही है आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को वर्ल्ड कप में 2 मैचों की मेजबानी की उम्मीद है। उस पर कहीं पानी न फिर जाये। इसके लिए बहुत जरूरी है कि पहले वनडे में इंतजाम ऐसे हों कि बीसीसीआई को यहां मैच करवाने में संशय न रहे। अभी जिस तरह के हालात हैं, जानकारों के मुताबिक अगर ये नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप की मेजबानी नामुमकिन है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *