(गरियाबंद ब्यूरो) किरीट ठक्कर | नवपदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज जिले के पत्रकारों से परिचयात्मक मुलाकात की। अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले वें रायपुर जिला पंचायत सीईओ ,कलेक्टर जशपुर तथा संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस कारपोरेशन जैसे विभिन्न पदों पर अपना दायित्व निभा चुके हैं। गरियाबंद जिले के बारे में अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे दो चार बार जिले के प्रवास पर आ चुके हैं। गरियाबंद जिला प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर व सम्पन्न है। यहाँ के 55 प्रतिशत भूभाग में जंगल है। इस जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए प्रयास किया जायेगा। जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन पथ का क्रियान्वयन अच्छी तरह से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शासन की अन्य प्राथमिक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पूरा प्रयास किये जाने की बात उन्होंने कही है। खास तौर पर ग्रामीण परिवेश तथा कृषि क्षेत्र की योजनायें प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जायेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां विशेष कार्य योजना बनाई जायेगी , इंग्लिश मीडियम स्कूल भी शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। आने वाले दिनों में धान खरीदी होना है जिसके लिए पूरी तैय्यारी की जायेगी चूंकि जिले की सीमाये अन्य जिलों तथा अन्य प्रदेश से मिलती है ऐसे में यहां दूसरे क्षेत्रों से धान खपाने की कोशिशें होती है , ऐसे प्रयत्नों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिले में बैंक सुविधाओं की कमी को लेकर उन्होंने कहा प्रत्येक दो ग्राम पंचायतों के बीच एक बैंक सखी की सेवायें ली जायेगी , जिससे योजनाओं के तहत पात्र पेंशनधारी हितग्राहियों को असुविधा ना हो। पत्रकारों ने चर्चा के दौरान उन्हें बताया कि पिछले आठ वर्षों से यहां परिवहन कार्यालय सिर्फ एक कमरे में संचालित है। जिले के लिए नियुक्त परिवहन अधिकारी , एक साथ चार जिलों का प्रभार देखतें है। यहां वे कब आते हैं कब जाते हैं पता ही नहीं चलता। ऐसे में परिवहन सम्बंधित कार्य प्रभावित होते हैं। यदि किसी डिप्टी कलेक्टर को जिले का परिवहन अधिकारी नियुक्त किया जाये तो इस विभाग के कार्यो में आसानी होगी। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है।
पत्रकारों से रूबरू हुए नवपदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर

