प्रांतीय वॉच

छाया विधायक सुनील माहेश्वरी आज रिंगनी केसदा में गौठान निरीक्षण करने पहुंचे

Share this

(भाटापारा ब्यूरो) गोपाल शर्मा l छाया विधायक सुनील माहेश्वरी आज रिंगनी केसदा में गौठान निरीक्षण करने पहुंचे जिसमे गोबर खरीदी ,वर्मीकम्पोस्ट टाका ,चबूतरा व स्वसहायता समूह तथा मवेशी के लिए बन रहे शेड निर्माण के प्रगति की जानकारी ली।रीगनी के गोठान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रति सप्ताह लगभग 200 क्विंटल गोबर की खरीदी की का रही है।भुगतान समय पर कर दिया जाता है।6 दिसम्बर को पहली खेप में गोबर से वर्मी खाद बनकर तैयार हो जाएगा।  केसदा में गोबर की खरीदी प्रारम्भ करने की मांग पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि वर्मि कम्पोस्ट टांका बनते ही गोबर खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी। गांव में चारागाह में पंप कि भी मांग जनप्रतिनिधियों ने की।इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने कहा की दोनों पंचायत के द्वारा भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना गौठान के सफलता के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।इस योजना की सफलता के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दिया जाएगा। निरीक्षणक के समय प्रमुख रूप से रिंगनी सरपंच कन्हैया लाल कश्यप , उपसरपंच भागवत वर्मा ,गौठान अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा केसदा सरपंच किरण ध्रुव ,गौठान अध्यक्ष श्याम कश्यप ,मेघनाथ निषाद, भोला यदु ,आनंद यदु ,आदि लोग उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *