(केशकाल ब्यूरो ) प्रकाश नाग | यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 30 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत संचालित अध्ययन केंद्र शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल में बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.एस.सी, एम.ए, एम.कॉम. एम.एस.डब्ल्यू, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि पाठ्यक्रम में सभी विद्यार्थी जो प्रवेश से वंचित रह गए हैं वे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र केशकाल में ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। केशकाल समन्वय सहायक सीमा ठाकुर द्वारा कहा गया कि जो विद्यार्थी बस्तर विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से वंचित रह गए हैं, वह निराश ना हो बल्कि पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय जो एकमात्र मान्यता प्राप्त शासकीय मुक्त विश्वविद्यालय है, जिसमें प्रवेश लेकर इस अवसर का लाभ उठाएं एवं अपनी पढ़ाई जारी रखें।
पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़कर 30 नवंबर हुई

