देश दुनिया वॉच

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, 3 बार आया धमकीभरा फोन, जांच में जुटी पुलिस

Share this
Nitin Gadkari : केंद्रीय परिवहन मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. दाऊद के नाम पर तीन बार कॉल आई है. नागपुर कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर धमकी दी गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 100 करोड़ की रकम मांगी गई है. रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी की कॉल आते ही गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद केस की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि नितिन गडकरी को मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में से एक माना जाता है. सोशल मीडिया पर भी नितिन गडकरी काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर नितिन गडकरी के 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नितिन गडकरी को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस दोषी की तलाश कर रही है.
3 बार आया धमकीभरा फोन
 
बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी को धमकीभरा फोन 3 बार आ चुका है. पहली बार फोन सुबह 11:29 बजे, दूसरी बार 11:35 बजे और तीसरी बार आज दोपहर 12:32 बजे आया. फिलहाल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन गडकरी के पीआर ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *