रेलवे स्टेशन( railway station) पर जो बोर्ड लगे ( board)होते हैं उन सभी का रंग पीला ही क्यों होता है। वह लाल, हरे या फिर किसी और रंग ( color)के क्यों नहीं होते हैं ।
दरअसल पीला रंग ( yellow color)दिन हो या रात दोनों में साफ नजर आता है।पीले रंग( yellow color) पर काले अक्षरों ( letters)से लिखा ना आसानी से और दूर से नजर आ जाता है।इसलिए पीले रंग( yellow color) के बोर्ड पर काले रंग से लिखा जाता है।
पीले रंग का बोर्ड लोको पायलट ( pilot)को दूर से ही दिख जाता है
पीले रंग को बारिश कोहरा या धूप में भी पहचाना जा सकता है. प्लेटफॉर्म ( platform) लगा पीले रंग का बोर्ड लोको पायलट को दूर से ही दिख जाता है और वो उस हिसाब से ट्रेन की स्पीड तय कर लेता है। लाल रंग के बाद पीले रंग ( yellow color)की वेवलेंथ ही सबसे ज्यादा होती है।