रायपुर वॉच

BREAKING : ईडी के छापे पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा बीजेपी के पास सेंट्रल एजेंसी ही हथियार, सरकार को अस्थिर करना उनका काम

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी ED team के छापे पर एक बार फिर राजनीति गरमाने के आसार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी व इन्कम टैक्स income tax डिपार्टमेंट के छापों को लेकर भाजपा पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सेंट्रल एजेंसी central agency ही हथियार है। वे यहां लड़ नहीं पा रहे हैं, इसलिए सेंट्रल एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा का काम सरकारों को अस्थिर करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में लड़ नहीं पा रही है। लगातार पदाधिकारी बदले जा रहे हैं। इसलिए सेंट्रल एजेंसियों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरबा रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा में ये बातें कहीं। उन्होंने शरद यादव के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

सीएम ने कहा कि उन्होंने पहले ही गत दिनों कहा था कि चुनाव तक ईडी की टीम यहां रहेगी। यही होता हुआ दिख रहा है। जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां-वहां ईडी के छापे पड़ते हैं। यहां सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। अधिकारी-कर्मचारियों को डराने का काम किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार पर सीएम ने कहा, भाजपा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं होती? केंद्र की टीम रमन सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच करे। भाजपा के नेता उसकी शिकायत करें। चिटफंड में कितना बड़ा घोटाला हुआ। चिटफंड घोटाले की जांच ईडी क्यों नहीं करती?

बता दें कि शुक्रवार को सुबह ईडी ने राजधानी रायपुर, भिलाई व महासमुंद में कई ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें आईएएस व पूर्व खनिज सचिव अन्बलगन पी., पूर्व विधायक व बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, स्वतंत्र जैन व विपुल पटेल आदि से जुड़े परिसर शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *