रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी जहाँ सुबह 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा हैं।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अफसर के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा मारा है।
ईडी ने 2004 बैच के आईएएस अनबलगन पी के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं।
क्या हैं छापेमारी के मायने
बता दें आईएएस पी अंबलगन अभी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव हैं। इससे पूर्व वे खनिज विभाग में सचिव रह चुके हैं। माना जा रहा है कि आज की कार्रवाई भी पूर्व में पड़े छापों से जोड़कर देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबारियों के यहां छापेमारी हुई थी। फिलहाल, इस केस में अभी आईएएस अधिकारी सहित कारोबारी जेल में सजा काट रहे हैं। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है। भूपेश सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई से राज्य सरकार डरने वाली नहीं है।