यामिनी चंद्राकर/ छूरा : छूरा मुख्यालय से लगभग 15 किलो मीटर दूर छुरा रसेला मार्ग पर आज दो तेज रफ्तार मोटर सायकल में आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई इस दुर्घटना में पेंड्रा निवासी युवक कि मौत हो गई तो वही दो लोगो की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही तत्काल छुरा पुलिस घटना स्थल पहुचकर दुर्घटना में घायल लोगो को 108 के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छूरा लाया गया। छूरा थाना प्रभारी राजेश जगत से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे कामराज और हीराबतर के बीच हीरो एक्सट्रीम और टीवीएस मोपेड में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही मोटर सायकल में सवार लोगो की स्थिति गम्भीर थी जिसे 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छूरा लाया गया जहां पर डाक्टरो द्वारा दुर्घटना में घायल ग्राम पेंड्रा निवासी बीर सिंह ध्रुव उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तो वही दुर्घटना में घायल शिवनी निवासी राहुल 25 वर्ष व करन सिंह 60 वर्ष का उपचार जारी है छूरा पुलिस द्वारा मामले में काउंटर अपराध पंजीबद्ध करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर लाश को परिजनों को सौप दिया गया।
दो मोटर सायकल में टक्कर एक कि मौत दो घायल

