प्रांतीय वॉच

JOB NEWS : छत्तीसगढ़ में यहाँ 700 पदों पर निकली भर्ती, जाने कितनी होगी सैलरी

Share this

बिलासपुर। bilaspur  न्यायधानी में प्राइवेट सेक्टर private sector में भर्तियों की बहार आने वाली है। बेरोजगारों unemployer के लिए रोजगार कार्यालय के द्वारा भर्ती आयोजित की जा रही है। जिसमे दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट व आईटीआई ITI प्रशिक्षित लोगों की भर्ती होगी। प्राइवेट क्षेत्र के कुल 700 विभिन्न पद भरे जाएंगे।

जिला रोजगार कार्यालय व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के द्वारा रोजगार भर्ती मेला आयोजित की जाएगी। 13 जनवरी को सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन बजे तक रोजगार मेला आयोजित की जाएगी। इसमें अलग अलग कंपनियों के 700 पदों पर एचआर, टेलिकालर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन,कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ,हाउस कीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता होगी। जिसमें 7 हजार से 35 हजार तक सैलरी होगी।

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट,आईटीआई, व एमबीए पास योग्यता मांगी गई हैं। इक्छुक उम्मीदवार अपनी निर्धारित योग्यता के अनुसार पदों पर दावेदारी करने के लिए शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता के साथ 13 जनवरी को पेश हो सकते हैं। विभिन्न पदों पर अलग अलग सैलरी मिलेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *