कमलेश लहौतरे
बिलासपुर रतनपुर। ग्राम पंचायत कलमीटार के सरपंच चुनाव मैं आज मतदान हुआ जिसमें गायत्री अमर सिंह श्याम ने अपने प्रतिद्वंदी वर्तमान सरपंच गिरजा बाई पालके को 106 मतों से हराकर विजई हुई, कलमीटर पंचायत में बहुत दिनों से खींचतान कर पंचायत चल रही थी जिसमें वर्तमान सरपंच गिरजा बाई पालके के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें सरपंच से हटाया गया था जिस पर आज सरपंच चुनाव संपन्न कराया गया सुबह से ही गांव में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्सुकता देखी गई दोपहर होते-होते मतदान की स्थिति धीमी हो गई थी जिस पर गांव में चुनाव का माहौल देखने को मिला, इस चुनाव में 1524 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मतदान अधिकारियों के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया गया गिरजा बाई पालके जो कि गिलास छाप मे चुनाव लड़ रही थी उनके प्रतिद्वंदी के रूप में गायत्री बाई श्याम ने चश्मा छाप मे चुनाव लड़ कर 106 वोटो से मात दी और ग्राम पंचायत कल मीटार की सरपंच की कुर्सी अपने नाम कर ली यहां बताना लाजमी है कि पूर्व में भी गायत्री अमर सिंह श्याम दो पंचवर्षीय सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान विगत 15 दिनों से सिम्स हॉस्पिटल में गायत्री बाई श्याम मस्तिष्क में बुखार हो जाने की वजह से एडमिट है 13 पंचों ने वर्तमान सरपंच गिरजा भाई पालकी के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया था और 13 पंचो ने ही सरपंच प्रत्याशी के अनुपस्थिति में भी चुनाव में गायत्री बाई को विजय दिला दिए